घर की छत में सो रहे युवक के बगल में सो गया गुलदार

ख़बर शेयर करें

गौलापार के गंगानगर गांव में सोमवार रात तीन भाई छत पर सोए थे। करीब 12 बजे एक भाई की नींद खुली तो बगल लेटे गुलदार को देख वह दहशत में आ गया। उसने शोर मचाया तो गुलदार ने उस पर हमला कर दिया।

छत में दीवान गिरी के तीन बेटे सोए हुए थे। उनमें से वह उनके बेटे अनिल गिरी (25) के बगल में गुलदार बैठ गया। आधी रात में उसकी नींद खुली तो शोर मचाने पर गुलदार उस पर झपटा। हमले में उसके पीठ और गर्दन पर गहरे घाव हुए हैं। शोर सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा हुए तो गुलदार भाग गया। ग्रामीणों का कहना है कि गंगानगर में वर्षों से बिजली नहीं है। गर्मी में लोग छत पर सोने को मजबूर हैं। सुबह सूचना वन विभाग को दो गई। छकाता रेंज के रेंजर पीके पंत ने बताया कि इलाके में गस्त की जा रही है। पीड़ित को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। पूर्व बीडीसी अर्जुन सिंह बिष्ट ने पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ तीसरे राउंड का बड़ा अपडेट, ये इतने से आगे, निर्दलीय प्रत्याशी भी दे रहे टक्कर

गांव में बिजली उपलब्ध कराने की मांग

गंगानगर के निवासियों का कहना है कि इलाके में बिजली नहीं होने के कारण कुछ लोग सोलर लाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं। गंगा नगर में बिजली की मांग को लेकर खेड़ा के पूर्व बीडीसी सदस्य अर्जुन सिंह बिष्ट आंदोलन तक कर चुके हैं। अर्जुन सिंह ने बताया कि लोग छतों पर सोने को मजबूर हैं। ऐसे में वन्यजीवों के हमले की आशंका बनी रहती है

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page