गरमपानी- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग से लिंक मार्ग लोहाली थुवा ब्लॉक के धारी ग्राम सभा मे हलद्वानी से थुवा ब्लॉक जा रही एक आल्टो कार असुंतलित हो कर 100 फिट गहरी खाई में जा गिरी, जिसमे सवार 3 लोगो सुनील कुमार पुत्र प्रकाश चंद्र निवासी ताड़ीखेत , प्रकाश चंद्र पुत्र गंगा राम निवासी थुवा ब्लॉक, पंकज कुमार पुत्र भोपाल राम निवासी ताड़ीखेत गम्भीर रूप से घायल हो गए, जैसे ही आस पास के ग्राम सभा के लोगो द्वारा वाहन के गिरने के बाद घायलो चीख पुकार सुनी तो लोगो द्वारा तुरन्त इसकी सूचना खैरना चौकी में दी गईं, वही लोगो ग्रामीणों द्वारा सभी घायलों को बमुश्किल वाहन से निकाला गया, वही निजी वाहन से खैरना समुदियाक स्वस्थ केन्द्र खैरना पहुँचाया गया, वही घटना की सूचना पर खैरना चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार द्वारा मोके पर पहुँचा गया तथा घायलो को तुरन्त प्रथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया, जहाँ तीनो घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, वही 1 घायल की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है ।
जानकारी के अनुसार प्रकाश चंद्र अपने पिता तथा मित्र के साथ हलद्वानी से नया वहान ले कर आ रहा था, जैसे ही वह घर जाते समय लोहली के पास धारी के वहा पर पहुँचा तो अचानक असुंतलित हो कर 100 फिट गहरी खाई में जा गिरा, जिसे आस पास के लोगो द्वारा निजी वहान द्वारा खैरना समुदियाक स्वस्थ केंद्र खैरना पहुँचाया गया, तथा सभी की हालात गंभीर जान 108 के माध्यम से हायर सेंटर हलद्वानी रेफर कर दिया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

