भवाली। रविवार को पौराणिक देवी मंदिर में विधि विधान से आदर्श रामलीला कमेटी की ओर से तिल पात्र व भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया। पंडित इंद्र कपिल ने पूजा अर्चना कर तिल पात्र पूजा अर्चना की। मन्दिर में भजन कीर्तन कर वातावरण आध्यात्मिक रहा। वही भव्य भण्डारे में प्रसाद वितरण किया गया। आदर्श रामलीला कमेटी अध्यक्ष बालम सिंह मेहरा ने कहा कि नगर की जनता वह सभी पात्रों के सहयोग से रामलीला का मंचन किया जा सका। उन्होंने सभी जनता व पात्रों का आभार जताया। इस दौरान रामलीला कमेटी अध्यक्ष बालम सिंह मेहरा, राजेन्द्र प्रसाद कपिल, हरिशंकर कांडपाल, मनीष साह, संजय जोशी, प्रशांत जोशी, अमित पाण्डे, नीमा बिष्ट, खष्टी बिष्ट, सुनीता साही, तन्नू कनवाल, माला कनवाल लवेन्द्र क्वीरा, मुन्ना जोशी, जुगल मठपाल, पवन भाकुनी, गणेश पंत, नरेश पाण्डे, त्रिवेंद्र साह सहित रामलीला के सभी पात्र मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें