भवाली। नगर में इन दिनों धार्मिक आयोजनों से चहल-पहल बनी हुई है। सोमवार को रेहड़ के एडी देवता मंदिर में हर वर्ष की तरह भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। दूर दराज से आकर भक्तों ने एडी देवता का आशीर्वाद लिया। पंडितों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर एडी देवता को भोग लगाया। भजन कीर्तन से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। इसके बाद भव्य भंडारे में प्रसादवितरण किया गया। इस दौरान जीवन पांडे, किशन अधिकारी, पवन भाकुनी, पंकज अद्वैती, राहुल कनौजिया, केवलानंदन पन्त, नवीन असवाल, प्रकाश, राकेश टम्टा, राकेश रावत आदि भक्त रहे।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें