बेतालघाट मिनी स्टेडियम में दिव्यांगजनों व वरिष्ठजनों के रजिस्ट्रेशन व परीक्षण हेतु किया गया शिविर का आयोजन।

ख़बर शेयर करें

बेतालघाट: मिनी स्टेडियम बेतालघाट में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग नैनीताल द्वारा दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों के रजिस्ट्रेशन एवं परीक्षण हेतु शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 111 दिव्यांगजनों तथा 168 वरिष्ठजनों का सहायक उपकरण हेतु पंजीकरण कराया गया।

बेतालघाट मिनी स्टेडियम में आयोजित शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि नैनीताल विधायक सरिता आर्य द्वारा किया गया। साथ ही जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर विधायक का स्वागत किया गया।

इस दौरान मां सरस्वती लोक कला समिति हरतौला के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जागरूक किया गया। साथ ही लोगों को पॉलिथिन उन्मूलन हेतु जागरूक किया गया। शिविर के माध्यम से बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को ऑपरेटिव बैंक, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में ग्रामीणों को जागरूक किया साथ ही योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वाहन किया।

दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को सम्बोधित करते हुए विधायक सरिता आर्य ने कहा कि प्रदेश में जनपद नैनीताल में सर्वप्रथम आठ विकास खण्डों में इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से सर्वप्रथम पात्र लोगों का रजिस्टेशन के उपरान्त परीक्षण कर दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को सरकार द्वारा निशुल्क जीवन सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि कोई भी पात्र व्यक्ति भारत सरकार द्वारा संचालित एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना से वंचित ना रह जाऐ। इसके लिए उन्होंने जप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ता के साथ ही ग्राम प्रधान, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि लोगों से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर दिव्यांगजनांे एवं वरिष्ठजनों को इस योजना के बारे मे जानकारी दें, ताकि अन्तिम छोर तक के पात्र व्यक्ति को इसका लाभ मिल सके।

जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने कहा कि जनपद के 8 विकास खण्डों में इन शिविरों के माध्यम से दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों का रजिस्ट्रेशन एवं परीक्षण कर दो माह के भीतर ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, छड़ी, कान की मशीन, दृष्टि बाधितार्थ फोल्डिंग छड़ी, ब्रेलकिट, चश्मा, व्हील चेयरकमोट, नी ब्रेस सपोर्ट, सरवाइकल कॉलर आदि कृत्रिम अंग निशुल्क दिये जायेंगे। समाज कल्याण अधिकारी श्री घिल्डियाल ने बताया कि मिनी स्टेडियम बेतालघाट में आयोजित शिविर में 111 दिव्यांगजनों ने तथा 168 वरिष्ठजनों ने सहायक उपकरण हेतु पंजीकरण कराया गया।

शिविर में क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्य, ब्लाक प्रमुख आनंदी बधानी, बीडीओ के एन शर्मा, abdo विनोद कुमार, एडीओ पंचायत सुख लाल राणा, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, सहायक समाज कल्याण अधिकारी योगेश पांडे, चिकित्साधिकारी सतीश पंत, वीपीडीओ पीतांबर आर्य, दीपेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिलीप बोहरा, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष चंपा जलाल, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ ही सैकडों की संख्या में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page