ब्लड कैंसर से पीड़ित छात्रा, ईलाज के लिये मदद की दरकार

ख़बर शेयर करें

ब्लड कैंसर से पीड़ित छात्रा , ईलाज के लिये मदद की दरकार

धारी क्षेत्र के मनाघेर में रहने वाली बारवीं की छात्रा दीक्षा लोधियाल जिंदगी व मौत के बीच जूझ रही है। उसकी जिंदगी बचाने के लिए 8 से 10 लाख रुपये चाहिए। न तो उसके पिता के पास इतने पैसे हैं और न ही रिश्तेदारों के पास। उसकी जिदंगी लोगों की मदद पर टिकी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकार पर हमला करने वालो पर कार्रवाई, अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पंजा

धारी क्षेत्र की दीक्षा लोधियाल (17) निवासी मनाघेर, पोस्ट आफिस सुन्दरखाल, तहसील धारी में रहती है । छ: माह से ब्लड कैंसर से पीड़त है , ईलाज के लिये मदद की दरकार है।

खेती से गुजारा करने पिता पान सिंह लोधियाल ने बताया उनकी बेटी ब्लड कैंसर जूझ रही है।

राजकीय इण्टर कालेज धानाचूली में विज्ञान वर्ग में 12वीं कक्षा की छात्रा हैं ।
खेतीबाडी़ से जीवन यापन करने वाले पिता
विगत एक वर्ष से बेटी का ईलाज के हल्द्वानी , बरेली , लखनऊ आदि जगहों अस्पतालों से करा चुके हैं ।
डाॅक्टरों ने बताया ब्लड कैंसर 80 प्रतिशत फैल गया है ।अस्थिमज्जा प्लेटलेट्स में गिरावट आईं है । जिससे कीमोथेरपी में समस्या बताई गयीं है ।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली में बड़े धमाके की थी साजिश, कई बार की थी रेकी

उन्होने मदद के लिये क्षेत्रीय भीमताल विधायक से 2 माह पूर्व गुहार लगा चुके हैं ।

वहीं राजकीय इण्टर कालेज धानाचूली शिक्षकों व स्कूली बच्चों द्वारा बत्तीस हजार रुपये चंदा एकत्रित कर
मदद जुटाईं थी ।
वहीं स्थानीय लोगों में डाॅ आर के ठुकराल ने बीस हजार की मदद की ।
कुछ रिश्ते नाते दारों के अलावा अभी तक उसकी कोई करने को तैयार नहीं हुआ है। असहाय पिता ने उपचार के लिए मदद की गुहार लगाई है । वहीं परिवार में 6 सदस्य है दीक्षा भाई बहनों में चौथे नम्बर की है । गरीब परिवार का भरण – पोषण खेती व मजदूरी पर टिका है ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page