गरमपानी- भवाली अल्मोडा राष्ट्रीय राजमार्ग के गरमपानी के पास दोपाखी में पिछले 4 दिनों से हुवी लागतार बारिश के चलते सुरक्षा दीवार टूट गयी, जिसके चलते अब राजमार्ग के ऊपर से रह रहे 8 परिवार पूरी तरह खतरे की जद में आ गए है जिसमे हल्की सी बारिश में अब मार्ग के ऊपर बने मकान कभी भी भरभरा कर गिर सकते है,
जिसमे वहाँ पर निवास कर रहे अमित मनराल ने बताया कि भारी बारिश के समय देर शाम को अचानक घर के निचे की दीवार पूरी तरह गिर कर राजमार्ग में गिर गयी, जिसके बाद सभी परिवारो का मकान गिरने का भय बना हुआ है, उन्होंने कहा कि उनके आस पास रहने वाले सभी परिवारो के मकान कभी भी राजमार्ग में गिर सकते है, उन्होंने एन एच विभाग से घरो तथा परिवारो को बचाने के लिए जल्द से घरो के नीचे सुरक्षा करवाने की मांग की है,
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

