भीमताल नकुचियताल में नए साल के लिए 75 फीसदी होटल बुक

ख़बर शेयर करें

भीमताल। नए साल में पर्यटन नगरी भीमताल पर्यटकों से गुलजार रहेगी। 10 दिन पहले ही 75 फीसदी तक बुकिंग हो चुकी है। होटल स्वामियों को उम्मीद है कि नए साल पर होटल पैक रहेंगे।
भीमताल होटल एसोसिएशन महासचिव आर के जोशी ने बताया कि भीमताल के आस पास ग्रामीण क्षेत्रों में दिसंबर में पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। कई होटलो को नए साल के लिए 75 फीसदी होटल बुक हो गए हैं। पिछले दो सालों से कोविड के चलते हालात ठीक नहीं थे। अब लगातार बुकिंग मिल रही हैं। 30 और 31 तारीख को होटल पूरी तरह से पैक है। होटलों में पर्यटकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं, बोन फायर, कपल डांस का आयोजन किया जा रहा है। कहा जिस तरह से होटलों में लगातार बुकिंग मिल रही हैं, उससे उम्मीद है कि नए साल पर भीमताल नकुचियताल पैक रहेगा। उन्होंने कहा कि मिराक होटल में पहाड़ी तौर पर खाना खिलाया जाएगा।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page