दिल्ली के अस्पताल में आग लगने से 7 बच्चों की मौत, अस्पताल मालिक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

शाहदरा जिले के विवेक विहार स्थित न्यू बॉर्न बेबी केयर अस्पताल में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। हादसे में सात नवजातों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच बच्चों का इलाज दूसरे अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने अस्पताल के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है, उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह घटना शनिवार रात करीब 1130 बजे हुई। चाइल्ड केयर सेंटर इमारत की पहली मंजिल पर चल रहा था। शुरुआती जांच में सामने आया कि यहां भूतल पर अवैध तरीके से ऑक्सीजन के सिलेंडरों की रिफिलिंग का काम होता था। यहीं सिलेंडर में विस्फोट हुआ और आग फैल गई। एक के बाद एक करीब आठ सिलेंडर फटे। इससे आग आसपास की दो अन्य इमारतों में भी फैल गई।

धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग अस्पताल की ओर दौड़े। कुछ स्थानीय निवासियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए पीछे से खिड़की का शीशा तोड़ इमारत में प्रवेश किया और 12 शिशुओं को वहां से निकाला। इतनी देर में वहां दमकल विभाग की टीम भी पहुंच गई। दमकल की 16 गाड़ियों ने करीब सवा घंटे में आग पर काबू पा लिया। इस बीच सेंटर से निकाले गए बच्चों को अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि आग लगते ही अस्पताल के कर्मचारी भाग खड़े हुए।

हादसे पर दुख जताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित देश के प्रमुख नेताओं ने हादसे पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने घटना को हृदय विदारक बताते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को घटना की जांच के निर्देश दिए हैं।

अस्पताल का मालिक गिरफ्तार पुलिस ने दो लोगों अस्पताल संचालक डॉ. नवीन के अलावा हादसे के समय ड्यूटी पर मौजूद डॉ. आकाश को गिरफ्तार किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page