सितारगंज केंद्रीय कारागार में मैदान की खुदाई के बाद खलबली मच गई । यहां 60 मोबाइल , चार्जर और बैट्रियां बरामद की गईं । जेल अधीक्षक ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है । केंद्रीय कारागार में मोबाइल प्रयोग होने के शक में अधीक्षक अनुराग मालिक ने टीम का गठन किया था । टीम ने रात 11 बजे कारागार के बैरकों की चेकिंग कराई । साथ ही पास के मैदान की खुदाई भी कराई गई इस दौरान 60 मोबाइल फोन , कुछ चार्जर और कुछ बैटरियां बरामद की गईं ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

