भवाली सीएचसी में 50 नवजातों ने लिया जन्म हल्द्वानी नैनीताल के नही लगाने पड़ रहे चक्कर

ख़बर शेयर करें

भवाली। पहाड़ों में जहाँ एक ओर अस्पतालों में बेहतर इलाज नही मिलने से लोग परेशान हैं। वही भवाली सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र मरीजों को हर दिन सुविधा देने के प्रयास कर रहा है। यहां पिछले सालों की अपेक्षा अब हर माह महिलाओं के प्रसव कराने की संख्या बढ़ रही है। जिससे नगर व आस पास ग्रामीण क्षेत्रों लगभग 12 हजार लोगो को इलाज के लिए भटकना नही पड़ रहा है। साथ ही प्रसव के लिए महिलाओं को हल्द्वानी नैनीताल के चक्कर नही काटनेम्प्ड रहे हैं। अस्पताल में एक्सरे, अल्ट्रासाउंड लैब की सुविधा होने से बेहतर सुविधा मिल रही है।
सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉ अरीता सक्सेना प्रसव पीड़ित महिलाओं को बेहतर उपचार के साथ प्रसव करा रही है। जिससे महिलाओं को हल्द्वानी नैनीताल जाने से पहले इलाज मिल रहा है। सीएचसी में सफलता पुर्वक प्रसव होने से स्थानीय जनप्रतिनिधियों व लोगो मे खुशी की लहर है।
इसके अलावा प्रसव के दौरान गर्भवती महिलाओं को 48 घण्टे डॉक्टर की देख रेख में रखा जाता है। यहाँ वर्ष 2022 में जनवरी से अब तक कुल्ज़ 51 बच्चों का प्रसव हुआ है।
चिकित्सा प्रभारी डॉ अरीता सक्सेना ने बताया कि अगस्त में 9 प्रसव कराए गए। जनवरी से अब तक कुल 51 प्रसव कराए गए हैं। माँ या बच्चे को कोई खतरा होने पर ही हॉयर सेंटर रेफर किया जाता है। इसके अलावा सीएचसी में ही प्रसव कराए जा रहे हैं। 48 घण्टे नवजात को डॉक्टर की देखरेख में रखा जाता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page