अस्पतालों से गयाब चल रहे 43 डॉक्टर बर्खास्त, अन्य को एक सप्ताह में ज्वाइन करने को चेतावनी दी है

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के अस्पतालों से गायब चल रहे 61 डॉक्टरों में से 43 को सरकार ने बर्खास्त कर दिया है। जबकि 18 डॉक्टरों को एक सप्ताह के भीतर ज्वाइन न करने पर बर्खास्तगी की चेतावनी दी गई है। सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार की ओर से इस संदर्भ में आदेश किए गए हैं।

राज्य में एमबीबीएस डॉक्टरों की संख्या बढ़ने के बाद सरकार अब गायब डॉक्टरों के खिलाफ एक्शन मोड में आ गई है। पिछले दिनों गायब 112 डॉक्टरों की बर्खास्तगी की गई थी जिसके बाद अब 43 अन्य डॉक्टरों की भी सेवा समाप्त कर दी गई है। इसके साथ ही बांड के तहत तैनात किए गए 18 डॉक्टरों को भी गायब रहने पर नोटिस भेजा गया है। इन डॉक्टरों को एक सप्ताह के भीतर ज्वाइन न करने पर बर्खास्तगी की चेतावनी दी गई है।

सरकार पिछले कुछ समय से अस्पतालों में लगातार डॉक्टरों की तैनाती कर रही है। लेकिन इसमें से काफी डॉक्टर तैनाती के बाद गायब हो रहे हैं। ऐसे डॉक्टरों को अब सरकार ज्यादा वक्त देने के मूड में नहीं है। सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि गायब चल रहे 43 डॉक्टरों की बर्खास्त कर दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page