भवाली में राजनीति के 32 साल का अनुभव युवाओं पर पड़ेगा भारी

ख़बर शेयर करें

भवाली। निकाय चुनाव के लिए वार्डो की अधिसूचना जारी होने के बाद फिर राजनीति गरमा गई है। ऐसे में वार्डो से सभासद के दावेदारों की लाइनें लग गई है। लेकिन वही पिछले 32 सालों से राजनीति में सक्रिय दो बार सभासद रहे किशन अधिकारी युवाओं पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। चर्चा है कि किशन अधिकारी का राजनीतिक अनुभव व लोगो प्यार अन्य दावेदारों पर भारी पड़ सकता हैं। चर्चा है कि वह लगातार तीसरी बार सभासद बनेंगे। वह अपने शान्त व्यवहार के लिए जनता के दिलो में बसते हैं। वार्ड की जनता उनकी कार्यप्रणाली से प्रसन्न रहती है। इसलिए उन्हें लगातार दो बार सभासद चुना गया। उन्होंने फिर दावेदारी पेश की है। गांधी कॉलोनी वॉर्ड में 287 महिला 287 पुरुष कुल 574 मतदाता है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page