रामगढ़ स्वास्थ्य शिविर में 300 लोगो की हुई जांच

ख़बर शेयर करें

भवाली। रामगढ़ सीएचसी में स्वस्छ नारी सशक्त नारी अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख दीपक कुमार ने शिविर का शुभारंभ किया। जनता को विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी एवं परीक्षण की सुविधा उपलब्ध करायी गयी। आरोही संस्था के सहयोग से डॉ कुमुद पंत द्वारा बेस चिकित्सालय हल्द्वानी एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सेवाएं प्रदान की गईं। जिला कार्यक्रम प्रबंधन दिवान सिंह बिष्ट एवं ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधन के कार्मिकों द्वारा सभी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर प्रचार प्रसार किया गया। शिविर में 300 का पंजीकरण किया गया खून की जांच, टीकाकरण, ब्लेड प्रेशर, शुगर जांच, ओरल कैंसर 2 की स्क्रिनिग , टीबी की जांचआयुष्मान कार्ड बनाये गये।
इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुमुद पंत, चिकित्सा अधीक्षक डॉ राहुल लसपाल, चिकित्सा अधिकारी डॉ गौरव कुमार, ग्राम प्रधान उमागढ़ लता जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य स्वाति आर्य, सामाजिक कार्यकर्ता नवाब हुसैन, खंड विकास अधिकारी शुभम अग्रवाल आदि रहे

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page