चीन में 25 करोड़ कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक से लीक हुवे दस्तावेज

ख़बर शेयर करें

चीन में सिर्फ बीस दिनों में 25 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। बीजिंग में स्वास्थ्य अधिकारियों की हुई बैठक के लीक हुए दस्तावेजों से यह जानकारी सामने आई है। एक मीडिया रिपोर्ट में इसका ब्यौरा दिया गया है।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की 20 मिनट की बैठक के कुछ दस्तावेज सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं। इसमें चीन में कोरोना की भयावह स्थिति की जानकारी सामने आई है। इसमें कहा गया है कि देश में एक से बीस दिसंबर के बीच 24.8 करोड़ लोग संक्रमित हुए, जो चीन की आबादी का 17.65 प्रतिशत हिस्सा है। रिपोर्ट में कहा गया है, बीस दिसंबर को ही अधिकारियों ने देश में 3.7 करोड़ संक्रमित होने का अनुमान जारी किया था, जो वास्तविकता से अलग है।

जानबूझकर लीक किए दस्तावेज एक चीनी पत्रकार ने लीक हुए दस्तावेजों को सही बताया है। उनका कहना है कि बैठक में भाग लेने वाले एक अधिकारी ने जानबूझकर ये दस्तावेज लीक किए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page