हल्द्वानी । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के होटल , रिजॉर्ट , होमस्टे , विश्रामगृह व स्पा सेंटर के सत्यापन के निर्देश के बाद कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक डा नीलेश आनन्द भरणे द्वारा कुमाऊं परिक्षेत्र के 2127 होटल , रिजॉर्ट , गेस्ट हाउस आदि के सत्यापन कराया है । डॉ भरणे ने कहा है कि लगातार सत्यापन का काम चल रहा है । भविष्य में भी इसे जारी रखा जाएगा । बताया कि कुमाऊं में 170 होटल , रिजॉर्ट , होमस्टे व स्पा सेंटर में अनियमितता पाए गई है । 59 लोगों को पुलिस अधिनियम के तहत नोटिस दिया गया है । हल्द्वानी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में डीआईजी ने कुमाऊं में चलाए जा रहे अभियान की विस्तार से जानकारी दी । बताया कि कुमाऊं के छह जनपदों में व्यापक सत्यापन अभियान चलाये जाने हेतु सभी जनपद प्रभारियों को त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम में कुमॉऊ परिक्षेत्र के सभी जनपदों द्वारा जनपद के उप जिलाधिकारी , क्षेत्राधिकारी , तहसीलदार व थानाध्यक्ष की एक संयुक्त टीम गठित कर सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत व्यापक चैकिंग / सत्यापन अभियान चलाते हुए सभी होटल , रिजॉर्ट , होमस्टे , विश्रामगृह व स्पा सेंटरों की चैकिंग करते हुए जिन होटल , रिजॉर्ट , होमस्टे , विश्रामगृह व स्पा सेंटर में अनियमितताएं पायी गई , उनके संचालकों के विरूद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई । कई नियम विरूद्ध संचालित किये जा रहे होटल / रिजॉर्ट आदि सील किये गये तथा होटल / रिजॉर्ट स्वामियों को नोटिस प्रेषित किये गये कुमॉऊ परिक्षेत्र के समस्त जनपदों के अन्तर्गत सत्यापन अभियान के तहत अब तक कडी कार्यवाई की गई है । कुमाऊं परिक्षेत्र के कुल होटल , रिजॉर्ट , गेस्ट हाउस आदि की संख्या – 2127 है । इनमें होटल -1035 हैं । इसके अलावा रिजॉर्ट -256 , होमस्टे -788 , स्पा सेंटर -48 हैं । अभी तक 1524 होटल / रिजॉर्ट व गेस्ट हाउस आदि भें चैकिंग की गई । इनमें होटल – 922 , रिजॉर्ट -236 होमस्टे – 338 , स्पा सेंटर – 28 हैं । कुल रिजॉर्ट व गेस्ट हाउस आदि से 170 के विरूद्ध अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही की गई । इनमें होटल – 113 , रिजॉर्ट -19 , होमस्टे 34 व स्पा सेंटर- 04 हैं । उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अर्गत अब तक एक लाख 71 हजार 500 रुपए की वसूली की गई । 90 होटल रिसोर्ट के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धारा 81 के अंतर्गत कार्यवाही की गई । 59 होटल रिसोर्ट की संख्या नोटिस दिए गए । आठ होटल /
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

