गरमपानी- राष्ट्रीय राजमार्ग 109 के गरमपानी के समीप झूला पुल के ऊपर खतरनाक बनी पहाड़ी के नीचे आपदा के बाद सड़क पूर्ण रूप से बहने के कारण एक तरफा यातायात चल रहा है जिसमे आये दिन जाम लगा रहता है, जिससे लोगो को काफी परेसानी का सामना करना पड़ता है, वही आज शाम हलद्वानी से खैरना तरफ आ रहे ट्रक तथा खैरना से अल्मोड़ा की तरफ जा रही बस में आगे बढ़ने की होड़ में दोनो वहान आमने सामने फस गए, जिसके चलते मार्ग पर आधे घण्टे तक मार्ग बधिक हो गया तथा मार्ग में दोनो तरफ लम्बा जाम लग गया, कई देर आपसी बहस के बाद राहगीरों द्वारा दोनो वाहनो को अलग किया गया जिसके बाद यातायात सुचारू किया गया,
बाबते चले की यह मार्ग पिछली आपदा पूरी तरह बह गया था जिसको पहाड़ी काट कर बनाया गया था जिसके बाद ही से यह पहाड़ी के ऊपर से बड़े बड़े बोल्डर फसे हुवे है, वही यह पहाड़ी अतिसंवेदनशील बनी हुवी है,
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें