गरमपानी- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में इन दिनों हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं , जिसमें कल देर रात हलद्वानी से आ रही एक स्विफ्ट कार दोपाखी के पास डिवाइडर से टकरा गयी, जिसमे सवार तीनो लोगो मे से 2 महिलाएँ देवकी देवी तथा प्रियंका घायल हो गयी जिन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा निजी वहान द्वारा खैरना समुदियाक केन्द्र लाया गया, जिह्ने प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया,
वही आज दूसरे हादसे में सुबह 2 बजे रातीघाट के पास रामगाड़ पुल पर रानीखेत से हलद्वानी की तरफ जा रहे छोटा हाथी असुंतलित हो कर पुल से नीचे गिर गया , जिसमे चालक कैलाश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 108 के माध्यम से समुदियाक स्वस्थ केंद्र खैरना लाया गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया ।
वही तीसरे हादसे में सुयालबाड़ी के पास खीनापानी मे अल्मोड़ा की तरफ जा रही एक पिकउप ओवरटेक के चलते कलमठ में जा गिरा गनीमत वहान में सवार 2 लोगो को किसी प्रकार की चोट नही आई, वही घटना के बाद कलमठ में गिरे वाहन को बाद जे सी बी की मदद से बाहर निकाला गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें