दो घण्टे बन्द रहेगा बाजार, आंदोलन शुरू

ख़बर शेयर करें

नगर पालिका की ओर से ट्रेड लाइसेंस शुल्क लगाने व दुकानों का किराया बढ़ाने को लेकर लिए गए निर्णय के विरोध में व्यापारियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। मल्लीताल व्यापार मंडल की ओर से इस फैसले के खिलाफ आज यानी शनिवार से रोज दो घंटे सुबह 10 से 12 बजे तक बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है। साथ ही निर्णय वापस नहीं लेने पर पूर्ण रूप से बाजार बंदी की चेतावनी दी गई। विरोध का नयना देवी व्यापार मंडल ने भी समर्थन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  भुजियाघाट तिरछाखेत सड़क निर्माण के लिए सांसद को सौपा ज्ञापन

दरअसल वित्तीय संकट से उभरने को पालिका ने पूर्व में बोर्ड बैठक में शहर में 129 ट्रेडों पर लाइसेंस शुल्क लगाने व दुकानों का किराया बढ़ाने का प्रस्ताव पास किया। पर व्यापारियों ने इसका विरोध शुरू कर पहली अप्रैल से दो घंटे दुकानें बंद रखने की चेतावनी दी। मल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन सिंह नेगी व महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल ने बताया पालिका के किसी भी तरह के आश्वासन नहीं मिलने पर शनिवार से रोज दो घंटे बंदी का ऐलान किया गया है। नयना देवी व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुनीत टंडन ने पत्र जारी कर कहा है कि पालिका के बिना वार्ता के इस प्रकार का कदम उठाने का विरोध किया जाएगा। कहा कि पालिका की ओर से यदि किसी भी नए ट्रेड लाइसेंस शुल्क को लागू किया जाता है, तो कोर्ट की शरण ली जाएगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page