गरमपानी- जवाहर लाल नेहरू नेशनल साईस , मैथमैटिक्स तथा पर्यावरण प्रदर्शनी 2022-23 के तत्वाधान में आयोजित प्रदर्शनी में जवाहर नवोदय विद्यालय , सुयालबाड़ी के छात्र नितीश जोशी व लक्ष्मी रावत का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है । दोनो छात्रों ने संकुल स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक अपनी मेधा मॉडल व प्रोजेक्ट का सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन किया.
सर्वप्रथम छात्रों ने संकुल स्तरीय प्रतियोगिता जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में प्रथम स्थान प्राप्त किया. उनका चयन क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित प्रदर्शनी के लिए हुआ। जिसमे 22 से 23 सितम्बर 2022 को क्षेत्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में इन दोनों छात्रों ने प्रतिभाग किया और प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन दोनों छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रदर्शनी में लखनऊ क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया दिनांक 29 व 30 सितम्बर को आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय , फरीदाबाद प्रदर्शनी में राष्ट्रीय स्तर पर नितीश जोशी ने द्वितीय स्थान व लक्ष्मी रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त प्रदर्शनी में देशभर के नवोदय विद्यालयों के छात्र – छात्राओं ने प्रतिभाग किया । जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी नैनीताल के लिए गौरवपूर्ण क्षण था, क्योंकि क्षेत्रीय स्तर लखनऊ से कुल 03 छात्रों का चयन राष्ट्रीय स्तर के प्रदर्शनी के लिए हुआ जिसमें 02 छात्र नैनीताल से है । अब राष्ट्रीय स्तर – राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCRT) में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में केन्द्रीय विद्यालय संगठन केन्द्रशासित प्रदेशों व राज्यों के चयनित छात्र प्रतिभाग करेंगे । ये दोनों छात्र विज्ञान वर्ग में नवोदय विद्यालय समिति (नोएडा) उ ० प्र ० का प्रतिनिधित्व करेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर चयन के बाद विद्यालय पहुंचने पर दोनों प्रतिभागियों का विद्यालय परिवार ने पुष्प गुच्छ व फूल मालाओं से स्वागत किया, स्वागत भाषण में प्राचार्य श्री राज सिंह ने दोनों छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होना गौरव की बात है, साथ ही छात्र – छात्राओं का आहवान करते हुए कहा कि सभी छात्र शैक्षणिक व पाठ्य सहगामी किया – कलापों में बढ़चढ़कर प्रतिभाग करें , सही मार्गदर्शन व परिश्रम से सफलता अवश्य प्राप्त होती है, उन्होने दोनों छात्र – छात्रा का मार्गदर्शन करने वाले शिक्षक सुदीप ममगाई व दिनेश कुमार को नीतीश जोशी व लक्ष्मी रावत की इस उपलब्धि का श्रेय देते हुए कहा कि दोनों शिक्षक बधाई के पात्र है। विज्ञान विभागाध्यक्ष श्रीमती प्रेमशीला सिंह, फैकल्टी दिनेश कुमार सुदीप ममगाईं व रागिनी गोयल ने छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे के लिए अग्रिम शुभकामनाऐं प्रदान की.
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें