भवाली। नवरात्र के सातवें दिन घोड़ाखाल गोल्ज्यू मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। सुबह से भक्त शाम तक 5 हजार से अधिक भक्तों ने दर्शन किये। भक्त लाइन में लगकर दर्शनों के लिए खड़े रहे। पंडित गौरव जोशी ने विधि विधान से पूजा अर्चना करायी। हल्द्वानी, नैनीताल, भवाली, भीमताल से आकर भक्तों ने पूजा अर्चना की। मंदिर पुजारी कुँवर नंदन जोशी ने कहा कि नवरात्र में कुछ दिन बारिश होने से भीड़ कम रही लेकिन धूप खिलते ही हजारों भक्त दर्शनों को पहुँचे। उन्होंने कहा कि पूर्णमासी व हनुमान जयंती पर 6 मार्च को अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। 7 मार्च को परायण कर भव्य भंडारे का आयोजन होगा। उन्होंने भक्तों से अधिक संख्या में आकर प्रसाद ग्रहण करने को कहा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

