दिल्ली में इमारत गिरने से 11 की मौत

ख़बर शेयर करें

दिल्ली। दयालपुर इलाके में शनिवार तड़के एक चार मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे के चलते मकान में रहने वाले लोग मलबे के नीचे दब गए। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बागपत के एक ही परिवार के पांच लोग हैं। 11 लोग हादसे में घायल हो गए। चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में एनडीआरएफ ने सिखाए आपदा से निपटने के तरीके

पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि हादसे में मरने वालों में चार बच्चे और एक बुजुर्ग सहित एक ही परिवार के आठ लोग शामिल हैं। हादसे की जानकारी तड़के लगभग 2.50 बजे पुलिस को मिली। उन्हें बताया गया कि चार मंजिला इमारत गिर गई है और उसमें 20 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस, दमकल विभाग एवं आसपास के लोगों ने मलबे से लोगों को बाहर निकालना शुरु किया। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य जारी किया। दोपहर बाद तक कुल 22 लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया जिनमें से 11 को अस्पताल ने मृत घोषित कर दिया। उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है। वहीं घायलों का उपचार चल रहा है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page