भवाली। बीते शनिवार को भीमताल के फरसौली क्षेत्र में हुई दुर्घटना में घायलों को 108 एम्बुलेंस से ही सीएचसी भवाली और हल्द्वानी एसटीएच पहुँचाया था। डीपीओ सीपी टम्टा ने बताया कि घटना के समय भवाली भीमताल के 108 वाहन मरीजों को लेकर हल्द्वानी गए थे। उसके बावजूद सड़क से गुजर रही अल्मोड़ा हवालबाग की 108 ने मरीजो को पहले भवाली सीएचसी उसके बाद एसटीएच हल्द्वानी पहुँचाया था। कहा कि अस्पताल और 108 एम्बुलेंस अलग अलग है। कहा सितंबर 2021 से भवाली सीएचसी में 108 एम्बुलेंस तैनात की गई है। जिसमे दो फार्मासिस्ट दो चालक है। कहा 108 नही होने की बात सामने आ रही है, लेकिन घटना स्थल से हल्द्वानी तक मरीज को 108 एम्बुलेंस से ही छोड़ा गया था। डॉ रमेश कुमार बताया कि 2021 से भवाली में 108 उपलब्ध है। अस्पताल की एम्बुलेंस का चालक दो दिन के लिए बीडीपाण्डे भेजा गया था।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें