भवाली। नगर पॉलिका टीम ने सोमवार को पालीथिन को लेकर अभियान चलाया। जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया। नगर की दो दर्जन से अधिक दुकानों में नगर पालिका अधिसशी अधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में टीम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 10 हजार 5 सौ रुपये के चालान किये गए। अधिसशी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि शहरी विकास निदेशालय से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने को निर्देश है। कार्रवाई के लिए समिति गठित की गई है। सोमवार को 6 व्यवसायियों की दुकानों में पालीथिन मिलने पर 10 हजार 5 सौ का अर्थ दंड वसूला गया है। आगे अभियान जारी रहेगा। इस दौरान अपर जिला सहकारी अधिकारी बलराज सिंह राज, इन्द्र कपिल, राकेश, सुभाष, गणेश, दीपक भंडारी आदि रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

