बीते दिनों घोड़ाखाल, भवाली, कैंची धाम के दौरे से लौटे कालाढूंगी विधायक बंशीधर ने अपने सफर के दौरान ट्रैफिक अव्यवस्था का कड़वा अनुभव प्राप्त किया। उन्होंने मार्ग पर आम जनता को हो रही समस्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अव्यवस्थित ट्रैफिक से हमारी सरकार की छवि खराब हो रही है।
मीडिया को जारी बयान में विधायक भगत ने कहा कि आगामी पर्यटन सीजन के अपने चरम पर होने के दौरान सैलानियों को इसी तरह के कड़वे अनुभव से गुजरना पड़ेगा। जिसका खामियाजा राज्य के पर्यटन व्यवसाय को भुगतना पड़ेगा। यह स्थिति पर्यटन विकास के लिए बेहतर संकेत नहीं हैं। भगत ने कैंचीधाम पहुंचे पर्यटकों से अपनी पहचान छिपाकर वार्ता कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। पर्यटकों ने उन्हें बताया कि वीकेंड के दौरान उनसे होटल के कमरे के सात से 12 हज़ार रुपये तक वसूले गए। इतना ही नहीं होटल के वाशरूम को इस्तेमाल करने के एवज में दो हज़ार रुपये तक लिए गए। पर्यटकों ने बताया कि कई पर्यटकों को जब कहीं आश्रय नहीं मिला तो स्थानीय निवासी युगल किशोर मठपाल ने 11 लोगों को अपने घर में आश्रय दिया। जिसका सामान्य सेवा शुल्क पर्यटक दल ने उन्हें स्वेच्छा से दिया। भगत ने कहा कि क्षेत्र की समस्या को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भवाली से रातीघाट तक सड़क निर्माण की घोषणा की है। जिससे क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगीभगत ने बताया यात्रा मार्ग में भवाली, भीमताल, हल्द्वानी में प्रवेश करने पर भी भारी जाम की स्थिति बनी रही। जिसके चलते उन्हें 2 घंटे का सफर तय करने में 10 घंटे लग गए। भीमताल से हल्द्वानी लौटने पर जाम में फंसे यात्रियों में बहुत लोगों की ट्रेन तक छूट गई। कई लोग इमरजेंसी में सफर कर रहे थे, उन्हें इलाज के लिए बड़े शहरों को जाना था। उन्होंने जाम में फंसे लोगों से वार्ता की। लोगों ने कहा कि ट्रैफिक अव्यवस्था से सरकार की छवि धूमिल हो रही है।भगत ने बताया वह स्वयं जाम में फंसे रहे, हालांकि पुलिस महकमे को ़फोन करने पर उनके द्वारा एस्कॉर्ट वाहन भेजकर गाड़ी निकालने का प्रयास किया। लेकिन उन्होंने एस्कॉर्ट वाहन लेने से मना कर दिया। उन्होंने जाम से सभी वाहनों को निकालने की बात कही।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

