भवाली। शुक्रवार को शांतिकुंज हरिद्वार , गायत्री परिवार की ओर से अखंड ज्योत के 100 वर्ष पूर्ण होने पर ,भारत की संस्कृति ऋषि, परम्परा देव संस्कृति के जागरण के उद्देश्य से स्व परिवर्तन से युग परिवर्तन को लेकर अखंड ज्योति रथ यात्रा पौराणिक देवी मंदिर भवाली पहुंचने पर पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने एवं मातृ शक्ति द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में दिव्य ज्योत के दर्शन पूजा अर्चना कर पुन्य के भागी बने।
कार्यक्रम के संयोजक, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ती, खष्टी बिष्ट,एंव मनीष साह ने शांतिकुंज से आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया।
तत्पश्चात देवी मंदिर भवाली में कलश पूजन, गायत्री पूजन, का कार्यक्रम के पश्चात भोग लगाकर आरती प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रममें, मनीष साह, खष्टी बिष्ट, पुजारी इंद्र कपिल, पुजारी दीपू कपिल, सामाजिक कार्य सुजान रजवार, शेर सिंह, मुन्ना साह ,बिष्ट,वीरू मेहरा, मंशा साह ,राजू, सुनीता शाही,सुमन,उषा तिवारी, नीलम,निशा विष्ट, तनुजा कनवाल, कुमारी रितु, रचना, पुष्पा अधिकारी, जीवंती रावत,सुरूची, दीपा रावत,,सीमा साह,माया पंत,माला कनवाल,लीला जोशी, हेमा सुमिता, रश्मि,कयी लोग उपस्थित थे

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें