उत्तराखंड के अल्मोड़ा के धौलछीना में बारात की कार खाई में गिरने से इस दर्दनाक हादसे में दूल्हे के पिता जयंत सिंह भाभी अंकिता का नम आंखों के साथ अंतिम संस्कार किया गया। दूल्हे दिनेश के सिर पर सेहरा उतरा भी नहीं था कि उसे मुंडन कराना पड़ा। पिता और भाभी से आशीर्वाद लेने के बजाय उन्हें नम आंखों से मुखाग्नि देनी पड़ी। और भतीजे को गांव के ही श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। जबकि दूल्हे की बहन सीमा का अंतिम संस्कार उसके ससुराल डोटियाल गांव में किया गया। इस पूरी घटना को सुनने वालों के मन स्तब्ध हो उठे गांव में मातम छा गया।दुखद घटना हर किसी को झकझोर ने वाली थी गांव के लोग इस घटना से शोक में हैं। विवाह होने के बाद दूल्हा दिनेश दुल्हन को विदा कर अपने घर लेकर लौटा था। गांव वाले पूरी बारात घर पहुंचने का इंतजार कर रहे थे। शादी की रस्में पूरी करने के बाद दूल्हे को पिता, भाभी, बहन का आशीर्वाद लेना था, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। सड़क हादसे में अपने ही परिवार के 4 सदस्यों को खोने के बाद पूरा परिवार शोकाकुल हो गया एक साथ परिवार के चार सदस्य होने से कोई भी कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें