देर रात सड़क हादसा पूर्व प्रधान की मौत

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में गुरुवार देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। नैटवाड़ से जखोल जा रही एक यूटिलिटी खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। वहीं, वाहन में सवार पांच लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची स्थानीय लोगों, पुलिस और एसडीआर की टीम ने घायलों को बाहर निकालकर 108 के माध्यम से सीएचसी मोरी पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिलों में अनंतिम आरक्षण जारी 14, 15 जून प्रस्तावित आरक्षण को लेकर दावे और आपत्तियों आमंत्रित की जाएंग

तहसीलदार जब्बर सिंह असवाल ने बताया कि शाम को एक यूटिलिटी नैटवाड़ से जखोल जा रही थी। फफराला खड्ड के समीप वाहन अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर खाई में जा गिरा। घटना में दूणी गांव के पूर्व प्रधान उरी लाल (55) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं।, चालक समेत पांच लोग घायल हुए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें 👉  कैची धाम मेले में पहली बार एटीएस और एसएसबी तैनात, ड्रोन रेजुलेशन कैमरों से होगी निगरानी

उनका इलाज चल रहा है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page